बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 29 मार्च 2024 राघवेन्द्र सिंह
बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान के निर्देशानुसार लगातार खनिज विभाग की कार्यवाही जारी है और दस दिनों में सात लाख रुपए से ज्यादा की वसूली अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर की गई है, जिसमें खनिज उप-संचालक कुंदन कुमार बंजारे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत दस दिनों में टोटल बाईस वाहन अवैध परिवहन करते हुए जब्त किए गए जिसमें विभिन्न खनिजों के प्रकरण में लगभग सात लाख के ऊपर की राशि वसूली की गई है।
साथ ही अवैध ईंट निर्माण के प्रकरण में कार्यवाही की गई है, जिसमें अवैध उत्खनन के मामले दर्ज करते हुए लगभग पांच लाख तक की खनिज राजस्व की वसूली की गई है।
इस प्रकार से विभिन्न खनिजों के प्रकरण में अवैध खनन तथा अवैध परिवहन के मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है।
खनिज उप-संचालक के अनुसार ऐसे ही कार्यवाही लगातार जारी है और जारी रहेगी।