Headlines

शिव सैनिकों नें किया पलारी थाना प्रभारी से सौजन्य मुलाकात, असामाजिक तत्वों की रोकथाम हो- मनहरण साहू

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 29 मार्च 2024  राघवेन्द्र सिंह

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में जिला के मुख्य पदाधिकारी के साथ पलारी के थाना प्रभारी शशांक सिंह से सौजन्य मुलाकात किया, इस बीच जिला अध्यक्ष मनहरण साहू नें गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्र के समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि लगातार नशा पदार्थ की बिक्री सरेआम मेडिकलों एवं ग्रामीण स्तरों में बढ़ती जा रही है, जिस पर लगाम लगाना जरूरी है।

उपस्थित जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदू एवं तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बजाज नें संयुक्त रूप से कहा कि सरकारी मदीरा दुकानों से बड़े शराब कोचीयों को बोरी में भर-भर के शराब का बोतल दिया जाता है, जिसे शराब कोचीएं ग्रामीण स्तरों में ले जाकर दुगनी रकमों में सप्लाई करते हैं, वहीं उपस्थित महिला सेना के जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू एवं महिला सेना के प्रदेश सचिव सीमा देवांगन नें कहा कि समाज में लोग आय से अधिक शराब पीना चालू कर दिए हैं, जिससे घर परिवार में विवाद एवं संपत्ति का हरण हो रहा है तथा परिवार बर्बाद हो रहा है एवं शराब सेवन से गुंडागर्दी भी बढ़ती जा रही है, जिस पर लगाम लगानें निवेदन किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी शशांक सिंह आश्वासन देते हुए विश्वास दिलाया कि समाज को असामाजिक तत्वों से बचानें अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, प्रदेश सचिव सीमा देवांगन, बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदू, जिला कार्यकारिणी सदस्य कोमल साहू, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बजाज, पुन्नी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *