बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 31 मार्च 2024
प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भा.ज.पा. की केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुऐ लोकतंत्र को विफल करनें हेतू कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज किए जानें, आर्थिक नोटिस सहित कांग्रेस के खाते से पैसों के आहरण संबधी कृत्यों के विरोध में बलौदाबाजार के गार्डन चौक से बस बजरंग चौक तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर नें कहा कि विपक्ष को कमजोर करनें का एक षडयंत्रपूर्वक कार्यवाही है, मोदी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है, देश के संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को कमजोर करनें के लिए किया जा रहा है, लोकतंत्र के लिए इस समय देश के हालात सहीं नहीं है, पहले कांग्रेस के खातों को फ्रीज करनें का कार्य किया, जबकि भा.ज.पा. की ओर से करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रोरल बॉण्ड के जरिए धन जमा किया गया, उस पर आयकर विभाग नें कोई वसूली नहीं की है।
उक्त अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गिरी, शहर अध्यक्ष रूपेश ठाकुर, परमेश्वर यदु, गंभीर ठाकुर, तुलसी वर्मा, राजा तिवारी, आर्यन शुक्ला, गणेश शंकर साहू, मनीष चंद्राकर, ललिता यदु, डीगेशवरी नामदेव, दीपक साहू, मनोज प्रजापति, धर्मेंद्र वर्मा, अंबू पंजवानी, दिगंबर साहू, गोल्डी मोरैया, रविन्द्र नामदेव, दानी राम वर्मा, देवेंद बंजारे, योगेश गर्ग, अभिषेक पटेल, शास्वत यादव, कमलेश्वर यदु, सलमान सेख, सोनू ठाकुर, पिंटू वर्मा, सूर्यकांत वर्मा, आयुष भतपहरी, जय ठाकुर, जय नायक, मनीष वर्मा, पुलकित वर्मा, शैलेंद्र ध्रुव, ईश्वर कुर्रे सहित अधिक संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।