बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 31 मार्च 2024
जिले में लगातार कलेक्टर कुमार लाल चौहान तथा खनिज विभाग उप-संचालक कुंदन लाल बंजारे के तत्वाधान मे अवैध व्यापार करनें वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही के निर्देश है, इसी तारतम्य में आज करही चौकी क्षेत्र के मुसवाठोढी़ शिवनाथ नदी के तट पर रेत से भरी हुई छह ट्रैक्टरों पर विभाग नें दबिश दी और कार्यवाही की, जिससे अब अवैध रेत परिवहन करनें वालों की खैर नहीं है, साथ ही साथ परसाभदेर के पास तीन ईट भट्टे में भी खनिज विभाग नें दबिश दी और उन पर भी कार्यवाही की, और यह लगातार देखी जा रही है कि खनिज विभाग किस तरह से अभी पिछले दस दिनों में भी कार्यवाही किए हैं और अब पुनः कार्यवाही की जा रही है और लगातार खनिज विभाग अपने एक्शन मोंड में दिखाई दे रहे हैं।
दस दिनों में बड़ी कार्यवाही होना और अब ग्राम मुसवाठोड़ी में रेत अवैध उत्खनन मामले में छह ट्रैक्टर को जब्त कर करही चौकी में रखना और दूसरे प्रकरण में ग्राम परसाभदेर (चरौटी) में मिट्टी का अवैध उत्खनन पर तीन ईंट भट्ठा में कार्यवाही करना जैसे कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही बनी और अब अवैध खनिज का कारोबार करनें वाले माफिया अगर पुनः इस तरह कारोबार अपनाएंगे तो बड़ी कार्यवाही में तब्दील होगी।
उक्त कार्यवाही में खनिज निरिक्षक भूपेंद्र भक्त, खिलेश्वर ध्रुव के अलावा खनिज विभाग के लोग उपस्थित रहे।