करोड़ों के खनिज और कौडियों दाम, पहाड़ों के सीना को छलनी कर खोद रहे पत्थर, स्थानीय शासन-प्रशासन मौन! जिम्मेदार कौन?
लैलूंगा, छत्तीसगढ़। हीरालाल राठिया, 06 अप्रैल 2024 ✒️✒️…खुलेआम रोज हो रही लाखों के खनिज की चोरी, स्थानीय प्रशासन मौन… रायगढ़ जिले के विकासखण्ड लैलूंगा के वन क्षेत्रों एवं निजी तथा शासकीय भूमि से पत्थरों कि अवैध उत्खनन कर खुलेआम बेधड़क खरीद व बेचे जानें से वन एवं पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है, बावजूद…