बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 24 अगस्त 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
प्रेरणा कार्यक्रम मे राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में शामिल होनें के लिए गुजरात के वडनगर में जानें का अवसर सेक्रेड हार्ट हाई स्कूल बलौदाबाजार से कक्षा दसवीं की छात्रा समृद्धि शुक्ला तथा कक्षा बारहवीं की छात्रा, सिमगा से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम का छात्र यशराज देवांगन तथा शिक्षिका श्रीमति सीमा फ्रेंकलिन को जानें का अवसर मिला।
यह प्रेरणा कार्यक्रम शिक्षा के अंतर्गत अनुभावात्मक शिक्षण कार्यक्रम 03/08/2024 से 10/08/2024 तक आयोजित किया गया।
इस उपलब्धि से सेक्रेड हार्ट शाला की प्राचार्या तथा पूरे शाला परिवार के शिक्षकगण द्वारा सराहना की गई है।
यह शाला के लिए गौरव की बात हैं।