Headlines

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा एच.आई.वी. एड्स पर लवन में जागरूकता का रंगोली तथा पोस्टर बनाकर चलाया गया विशेष अभियान

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 25 अगस्त 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

नेहरू युवा केन्द्र रायपुर छत्तीसगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में बलौदाबाजार के लवन में एच.आई.वी. एड्स एवं उसके रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें तकरीबन सत्तर से अधिक ग्रामीण युवाओं को सहीं जानकारी एवं उपाय बताकर जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में युवाओं को यौन जनित संक्रमणों के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों के साथ ही एच.आई.वी. एड्स के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने बताया कि एच.आई.वी. संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित (बिना कण्डोम के) यौन सम्बन्ध बनानें, संक्रमित रक्त चढ़ानें, संक्रमित इंजेक्शन लगानें व संक्रमित माता-पिता से होनें वाले सन्तान को एच.आई.वी. व यौन सम्बन्धित बीमारी होनें का खतरा होता है, उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचनें के लिए युवाओं के पास सहीं व सम्पूर्ण जानकारी होना जरूरी है।

जिला अस्पताल समेत विकासखण्ड क्षेत्र के युवाओं को नेशनल हेल्प लाइन नम्बर 1097 एवं मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त युवाओं को रंगोली व पोस्टर के माध्य्म से जागरूक किया गया, जिसमें जागरूकता से सम्बन्धित रंगोली व पोस्टर बनाए गए, यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र रायपुर के जिला युवा अधिकारी अर्पित तिवारी के दिशानिर्देश में सम्पन्न हुआ

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना लवन महाविद्यालय के कार्यक्रम आधिकारी अजय मिश्रा के द्वारा एच.आई.वी. एड्स एवं उसके रोकथाम के बारे में जानकारी दिया गया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण गया।

इसके अतिरक्त नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बलौदाबाज़ार के ईश्वर प्रसाद बन्दे तथा डोलेश कुमार साहू युवा मंडल के अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम को सफल बनानें में अपना योगदान दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *