Headlines

सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा मातृशक्ति प्रभाग के द्वारा आदिवासी मातृशक्ति तीजा मिलन समारोह का किया गया आयोजन

बिल्हा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 16 सितम्बर 2024

✒️✒️ न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम…

सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा मातृशक्ति प्रभाग के द्वारा आदिवासी मातृशक्ति तीजा मिलन समारोह सह प्रतियोगिता कार्यक्रम सांस्कृतिक भवन बिल्हा में रखा गया, कार्यक्रम में मेहंदी, हेयर स्टाइल, कुर्सी दौड़, छ.ग. व्यंजन, आदिवासी सांस्कृतिक फैशन व रैंप वॉक, सुवा, कर्मा, सांस्कृतिक नृत्य, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

प्रतियोगिता में 200 गांवों के लगभग 250 प्रतिभागियों नें हिस्सा लिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के प्रतिभागियों नें भी हिस्सा लिया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाषिनी कमल मरावी नें किया, उपाध्यक्षा सुनीता जगत, संगठन मंत्री अहिल्या नेताम, रामेश्वरी मरकाम, लता नेताम, पत्थरखान अध्यक्ष रामेश्वरी मरावी, नवागांव ईकाई अध्यक्ष मीना नेताम, ईकाई गुमा अध्यक्ष सगनी उइके, कार्यक्रम के निर्णायक रूखमणी मरकाम, सुनीता चेचाम, वेदवती नेताम, रेखा ध्रुव, ललिता मरकाम, सरिता राज, रेखा मरकाम, मृदुला उईके नें किया।

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं बुढ़ा देव के शुभ आशिर्वाद से सम्मानित किया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र मरकाम, जिलाध्यक्ष शिवनरायण चेचाम, युवा प्रभाग अध्यक्ष महासिंह नेताम, कर्मचारी संघ अध्यक्ष रमेश मरकाम, संरक्षक सुदऊ नेताम, राजू ध्रुव, कार्तिक उइके, शिव सिदार, राकेश राज, अनिल मरकाम के साथ कार्यक्रम का संचालन गंगाराम छेदैइहा नें किया एवं ढेलूराम ध्रुव पौसरी चक अध्यक्ष, संतोष ध्रुव रहंगी चक अध्यक्ष, रामनाथ कतलम मुरकुटा चक अध्यक्ष, सभापति प्रतिनिधि कमल किशोर मरावी, रामकुमार नेताम, धन्नू नेताम, विनोद मरावी, उत्तरा राज, द्वारका मरकाम, लक्ष्मण मरावी, इतवारी नेताम, जग्गू नेताम, गीता मरकाम, मनोज चेचाम, तुलसी जगत, अशोक मरावी, सुनील नेताम के गरिमा मय उपस्थित में आदिवासी मातृशक्ति तीजा मिलन समारोह सह प्रतियोगिता कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *