Headlines

“गौध्वज स्थापना” भारत यात्रा को सफल बनानें भाटापारा में बैठक संपन्न

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 30 सितम्बर 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

गौ प्रतिष्ठा जन आंदोलन ज्योर्तिमठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामीअविमुक्तेश्वरआनंद सरस्वती एवं गौ क्रांति अग्रदूत परम पूज्य गोपाल मणि महाराज के नेतृत्व में गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा 07 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार समय प्रातः 11:00 बजे स्थान पं.दीनदयाल ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज के पास राजधानी रायपुर में पहुँच रही है।

पूज्य महाराज जी के द्वारा “जन-सभा” को संबोधित किया जाएगा, जिसमें आप सभी सनातनी हिंदू परम गौ भक्त अपना बहुमत व जनमत देनें के लिए इस सफल पवित्र आयोजन के सहभागी बनें इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रचार प्रसार प्रभारी- झनकलाल बिसेन, समन्वयक रायपुर उपजोन सी.पी.साहू, संगठन प्रभारी एम.एल.साहू की उपस्थिति में प्रमुख जिम्मेदार भाई-बहनों की बैठक गायत्री शक्तिपीठ भाटापारा में संपन्न हुई, जिसमें पहले क्षेत्र की समस्या, गांव व शहरो से गौवंशो की हो रही तस्करी एवं दुर्दशा पर चर्चा हुई और प्रभारी झनक लाल बिसेन “प्रचारक” नें कहा कि सबका एक ही समाधान गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान केंद्र सरकार से दिलवा कर गौहत्या मुक्त भारत बनानें सभी संगठित हो।

इस जन-सभा को सफल बनानें उपस्थित एक-एक भाई बहनों नें अपनें स्तर पर संकल्प लेते हुए रायपुर जनसभा में सम्मिलित होनें के लिए 84 भाई बहनों की संख्या तैयार हुई और अधिक से अधिक संख्या सम्मिलित हो इसलिए संकल्प लिया गया, इस गोष्ठी में लगभग 35 भाई बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *