बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 25 अक्टूबर 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत बम्हनपुरी में पदस्थ पंचायत सचिव मोहन साहू शासन के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए निर्वाचक नामावली में स्थानांतरण संशोधन एवं विलोपन के लिए दावा आपत्ति लेनें कार्यालयीन समय में अपनें कार्यालय में उपस्थित थे, उसी समय ग्राम पंचायत भवन में बम्हनपुरी के आश्रित ग्राम ढाबाडीह निवासी आकाश मधुकर, अनिल नारंगे, एवं भागचंद मधुकर द्वारा जबरदस्ती कार्यालय अंदर प्रवेश करते हुए बलपूर्वक पंचायत भवन में रखे गोपनीय दस्तावेजों को छेड़छाड़ करते हुए चीर-फाड़ करनें लगे, पंचायत सचिव द्वारा मना करनें पर दुर्व्यवहार करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालनें लगे, जिसकी प्रारंभिक सूचना प्रार्थी मोहन साहू द्वारा लवन थाना पहुंचकर दर्ज करा दी गई है।
सूचना लिखे जानें तक से अभी वर्तमान समय तक किसी प्रकार की असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है, प्रदेश पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अग्नि कुमार निर्मलकर, सुरेश निषाद, राकेश सोनी, द्वारपाल सेन, भूषण वर्मा, जितेंद्र साहू, मुकेश कश्यप, लक्ष्मी नारायण पटेल तथा गौरी शंकर वैष्णव नें बताया कि यदि तीन दिवस के भीतर असामाजिक तत्वों एवं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो प्रदेश पंचायत सचिव संघ बलौदा बाजार द्वारा वृहद आंदोलन किया जाएगा।