बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 01 नवम्बर 2024
✒️✒️ गीता सोन्चे….
“गरीबों की दिवाली भी अब होगी उजियारी” सोच के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर की अग्रणी समाज सेवक संस्था आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी एवं स्माइल फाउण्डेशन के सयुंक्त तत्वाधान में आज जुग्गी-झोपड़ियों के गरीब परिवारों तथा बच्चों, कुष्ट रोगी परिवारों को दीवाली के त्यौहार पर
पूजा-पाठ का सामान, मिठाई एवं पटाखों का एक छोटा सा उपहार वितरित कर जरूरतमन्दों की दीवाली सार्थक करनें का एक छोटा सा प्रयास किया गया।
इस दौरान जरूरतमन्दों के बीच अत्यंत ही हर्षोल्लास का माहौल देखनें को मिला और वरिष्ठ जनों नें इनके इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किए।
उपरोक्त दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से आश्रयनिष्ठा परिवार की अरुणिमा मिश्रा, हिमांशु कश्यप नेहा तिवारी गिरीश साहू, अर्णव मिश्रा, स्माइल फाउण्डेशन परिवार से श्रीमती नीरू बीस्ट, वैभव दुबे, आयुष जी की अविस्मरणीय सहभागिता रही।