Headlines

यादव ठेठवार समाज का दीपावली मिलन एवं कार्यकारिणी का बैठक हुआ सम्पन्न

रायपुर, छत्तीसगढ़। 11 नवम्बर 2024

✒️✒️ संतोष कुमार यदु…

दुर्ग जिला के यादव ठेठवार समाज द्वारा विगत दिनांक 10 नवम्बर 2024 रविवार को यादव ठेठवार भवन राजीव नगर दुर्ग में दीपावली मिलन एवं कार्यकारिणी का बैठक बुलाया गया था, जिसमें सर्वप्रथम यदुकुल शिरोमणि भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर दीपावली की बधाई प्रेषित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानीय यादव ठेठवार समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया।

दुर्ग जिला यादव ठेठवार समाज के अध्यक्ष मुकेश यादव संगठन का विस्तार करनें के लिए कहा।

बैठक में सर्वसम्मति से श्रीमति अहिल्या यादव को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि मुकेश यादव बतौर सीनियर संगठन में बनें रहेंगे, वहीं संरक्षक क्रमश:- कलीराम यादव, रोहित यादव, राधेलाल यादव, भुनेश्वर यादव, गेंदलाल यादव और उपाध्यक्ष क्रमश:- जनक यादव, संजय यादव, होमलाल यादव, महासचिव- अशोक यादव, कोषाध्यक्ष- सतीश कुमार यादव,
संगठन मत्री- परमानंद यादव, रमेश यादव, प्रचार-प्रसार मंत्री- शिव प्रसाद यादव, विधि सलाहकार- कृष्णकुमार यादव (अधिवक्ता), बृजराज यादव (अधिवक्ता), गैंदलाल यादव (अधिवक्ता), सांस्कृतिक अध्यक्ष- करण यादव की नियुक्ति की गई तथा आगे महिला प्रकोष्ठ श्रीमती श्रीमति अहिल्या यादव द्वारा संगठन विस्तार किया जाएगा।

बैठक में भवन निर्माण, संगठन विस्तार जो कि दुर्ग के नगर व वार्ड स्तर मे किया जाना है, को लेकर विशेष चर्चा किया गया।

बैठक में यादव ठेठवार समाज के संरक्षक कलीराम यादव को प्रदेश स्तर सम्मानित होनें पर तथा ऋषि यादव को दुर्ग जिला अस्पताल में जीवन दीप समिति के सदस्य बनाए जानें और श्रीमति अहिल्या यादव को महिला बाल विकास विभाग में सदस्य बनाए जानें पर सभी पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।

बैठक में अध्यक्ष गोविंदा लखन यादव की टीम का घोषणा किया जो कि पूर्व से ही संगठन में था उसे पुनः उन्हीं पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है, तथा कुछ दिनों में नए पदाधिकारियों का विस्तार किया जाएगा।

उपरोक्त बैठक में प्रमुख रूप से गुरूजी कलीराम यादव, भुनेश्वर यादव, जनक यादव, गेंदलाल यादव, मुकेश यादव, बृजराज यादव, अशोक यादव, परमानद यादव, श्रीमति अहिल्या यादव, शिव प्रसाद यादव, होमलाल यादव, रमेश यादव, सतीश कुमार यादव, राधेलाल यादव, संजय यादव, करण यादव, महेश ठेठवार, आशीष यादव, ऋषि यादव, तिलक यादव, अनंत यादव, गोविंदा लखन यादव, कमलेश यादव, जगेश यादव, मोहन यादव, अनिल यादव, यशवंत यादव, नीरज यादव, सुरेन्द्र यादव, गुलसन यादव, अनिल कुमार यादव, प्रीतबर यादव, गुड्डू यादव, नरेश यादव,अनिकेत यादव, मनोज यादव, गजेंद्र यादव, महावीर यादव, विकाश यादव, बिट्टू यादव सहित अन्य बड़ी सख्या मे दुर्ग जिला यादव ठेठवार समाज स्व-जातीय जन एवं पदाधिकारी गण शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *