गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, आखिर कौन है इस भ्रष्टाचार का जिम्मेदार…? आखिर किसके ऊपर गिरेगी गाज…?
बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 28 अगस्त 2024 ✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह… जिला मुख्यालय से महज पंद्रह किलोमीटर में लाखों रुपए खर्च कर भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े किए गए नवीन औषधालय भवन की स्थिति देखकर उसे कण्डम घोषित करनें की जरुरत महसूस हो रहा है, भवन निर्माण कार्य पूर्ण हुए अभी केवल छह से आठ माह ही हुए…