विजय महिला उत्थान समिति नें बच्चों के साथ मनाया दीपावली
बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 17 नवम्बर 2024 ✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह… विजय महिला उत्थान समिति के द्वारा केन्द्र क्रमांक चार आंगनबाड़ी में दीपावली मिलन का कार्यक्रम रखा गया, आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच पहुंचकर बहुत ही खुशी के साथ दीपोत्सव पर्व मनाया बच्चों को मिठाई में लड्डू, सोन, पापड़ी, मिक्सचर, बिस्किट, टॉफी, रंगोली, फुलझड़ी आदि का वितरण किया…